10 March 2025 Monday कुप्पाघाट आश्रम पहुँची “फिल्म मेँहीँ : एक विचार, एक व्यक्तित्व” की टीम कुप्पाघाट आश्रम में पहुँचकर “फिल्म मेँहीँ : एक विचार, एक व्यक्तित्व” की टीम ने आवश्यक विचार-विमर्श किया।

10 March 2025 Monday कुप्पाघाट आश्रम पहुँची “फिल्म मेँहीँ : एक विचार, एक व्यक्तित्व” की टीम कुप्पाघाट आश्रम में पहुँचकर “फिल्म मेँहीँ : एक विचार, एक व्यक्तित्व” की टीम ने आवश्यक विचार-विमर्श किया। इस दौरान आश्रम के वातावरण में गहन चर्चा हुई, जिसमें फिल्म के उद्देश्यों, आध्यात्मिक संदेश और इसकी सामाजिक प्रभावशीलता पर विशेष चर्चा किया गया।टीम के सदस्यों ने महर्षि मेँहीँ के जीवन एवं दर्शन पर आधारित इस फिल्म के निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा किए। आश्रम का पावन वातावरण और संतवाणी की गूंज ने इस बैठक को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।टीम के सदस्य श्री दीपक शाह , श्री सत्य प्रकाश एवं श्री रवि रंजन के साथ बैठक में पूज्य संतों एवं अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के श्श्री दिव्य प्रकाश (महामंत्री) , श्री मुकेश कुमार जायसवाल (उपाध्यक्ष), श्री मनु भाष्कर (मंत्री) एवं श्री कृष्ण बल्लभ यादव (सदस्य) ने कहा कि यह फिल्म आध्यात्मिक जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी ।फिल्म का निर्माण अवर पाथ एंटरटेनमेंट कम्पनी मुंबई के द्वारा किया गया है।महासभा के पदाधिकारियों एवं कम्पनी के सदस्यों ने बताया ; बहुत जल्द ही आश्रम में भव्य कार्यक्रम में फिल्म के प्रीबुकिंग एवं आश्रम से सम्बंधित जानकारी के लिए पोर्टल और मोबाइल एप्प लोकार्पण किया जायेगा`

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top
Translate »
notification icon

We want to send you notifications for the newest news and updates.